बिजेंद्र नागर के प्रभारी बनने से मण्डल को और मजबूती मिलेगी: पुष्कल गुप्ता
Date posted: 8 November 2021

नोएडा: उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए नोएडा महानगर मे सभी मण्डलों के मण्डल प्रभारी बदले गए।इसी क्रम में सैनिक विहार मण्डल से ब्रजपाल चौहान की जगह पर क्षेत्रिय मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिजेंद्र नागर को मण्डल प्रभारी बनाया गया। मण्डल के मंत्री व क्षेत्रिय मंत्री प्रतिनिधि पुष्कल गुप्ता ने बताया है कि बिजेंद्र नागर के प्रभारी बनने से मण्डल को और मजबूती मिलेगी।हर कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत लगा कर भाजपा को फिर जितायेगा और योगी को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
इसके साथ ही पुष्कल गुप्ता को भाजपा सदस्यता अभियान का मण्डल प्रमुख भी बनाया है।पुष्कल गुप्ता ने कहा कि हर कार्यकर्ता को मजबूती के साथ सदस्यता अभियान से जुडने का कार्य किया जायेगा।साथ ही मण्डल को सदस्यता अभियान मे नौएडा महानगर मे नम्बर वन पर लाना है ऐसा जोश उन्होने हर कार्यकर्ता मे भरा।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सूरजपाल राणा, मण्डल महामंत्री राजकुमार चौहान,गौरव सेठी, मण्डल उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, राकेश यादव, प्रदीप चौहान, निशा सिंह, दीप्ती वार्ष्णेय, विपीन झा, मण्डल मंत्री उषा झा , पुष्कल गुप्ता, राखी देवी, पवन त्यागी, रानी देवी, सुमित सिंह, बच्चू सिंह राणा, तेजपाल चौहान, गिरीराज चौहान, अभय उपाध्याय, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Facebook Comments