पांच राज्यों के चुनाव की वजह से वापस लिए तीन काले कानून: अमित अवाना
Date posted: 20 November 2021

नोएडा: करीब एक साल से चल रहे किसान आंदोलन के आगे झुकी केंद्र सरकार की सोच अब सबके सामने उजागर हो गया। किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष (युवा) अमित अवाना ने कहा कि केंद्र की सत्ताधारी भाजपा सरकार के द्वारा वापस लिए गए तीन काले कानून की वजह 2022 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव बना।
किसानों को यह कामयाबी सरकार के द्वारा कोई भीख में नही दी गई बल्कि इस कामयाबी के पीछे इस आंदोलन में शहीद हुए हमारे वीर 700 से अधिक किसान हैं। जिन्होंने करोड़ों किसानों के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी। अवाना ने सरकार को घेरते हुए कहा की सरकार की सोच और उनके विचारों से आम जनता और किसान सभी अवगत हो गए। इनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ धर्म की राजनीति करनी है जबकि इस बार जनता इन्हे पहचान चुकी है और इन्हे सत्ता से दूर करके आंदोलन में शहीद हुए किसानों को 2022 में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।
Facebook Comments