गरीब, असहाय व निराश्रितों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कम्बल वितरण
Date posted: 12 December 2021

नोएडा: नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा ग्राम गिझोड़ सेक्टर 53 में भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों को 100 निशुल्क कंबल वितरण किया गया l कड़ाके की ठंड मे कंबल मिलते हीं गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश मेंदीरत्ता ने कहा कि गरीबों की सेवा करना नर- सेवा नारायण सेवा के बराबर रहता है जिससे कड़ाके की ठंड में गरीबों को कंबल दिया गया। कम्बल से लोगों को राहत मिलेगी।
संस्था के उपाध्यक्ष संदीप पाठक ने बताया कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण का आयोजन किया है। इस अवसर पर भावना चौहान, सती कुमार, सचिन गुप्ता, पुष्कर शर्मा, संदीप पाठक, योगेंद्र शर्मा, सुधीर राय, मुकेश सिंह, मंजीत कुमार, रविंद्र मिश्रा, मोहन साह, दीपक चौधरी, मनीष पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे l
Facebook Comments