योगी सरकार युवाओं की अपेक्षाओं को साकार करने के लिए प्रयासरत: धर्मेंद्र प्रधान
Date posted: 12 December 2021

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को अयोध्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवोत्थान कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार युवाओं की अपेक्षाओं को साकार करने के लिए प्रयासरत है। युवाओं, महिलाओं, किसानों व गरीबों के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों और प्रदेश की बेहतर होती कानून व्यवस्था जनता सराह रही है। प्रदेश की जनता एक बार फिर भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में पूरे विश्व ने भारत के युवाओं की क्षमता और शक्ति को देखा है। इस दौर में छात्रों और युवाओं को हुई लर्निंग लॉस की भरपाई के लिए नीति निर्धारण में ‘युवोत्थान‘ एक सशक्त मंच बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि विश्व की कोई भी बड़ी अर्थिक महाशक्ति अपनी मातृभाषा की उपेक्षा करके महाशक्ति नहीं बन पाई है।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत, दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चले इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषाओं में शिक्षा और उच्च शिक्षा द्वारा सामाजिक परिवर्तन पर विशेष जोर दिया गया है। आज का युवा 21वीं सदी में रोजगार, आर्थिक प्रगति, समानता, दरिद्रता से मुक्ति और अपनी आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति चाहता हैं। केंद्र और राज्य सरकार उसकी इन आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए संकल्पित है और सतत उस दिशा में काम भी कर रही है।
उन्होंने कार्यक्रम में अर्थव्यवस्था, व्यापार, उच्च शिक्षा, रोजगार, आधुनिकीकरण एवं बुनियादी विकास जैसे मुद्दों और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर विस्तृत चर्चा की एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा अन्य विषयों पर युवाओं की जिज्ञासा के उत्तर दिये। कार्यक्रम में ओलंपियन और युवा मोर्चा की प्रदेश सहप्रभारी बबीता फोगाट ने अपने खेल के अनुभव को साझा करते हुए नौजवानों से जीवन में अपने-अपने क्षेत्रों में मन लगाकर काम करने का संदेश दिया। उन्होंने खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यों की प्रसंशा की। कार्यक्रम में युवा मोर्चा की सहप्रभारी अर्चना मिश्रा व प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन, क्षेत्रीय अध्यक्ष नितिन मित्तल समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Facebook Comments