मुफ्त डबल राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ
Date posted: 13 December 2021

नोएडा: डबल इंजन की उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को दो बार निशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। इस कड़ी में डबल इंजन की सरकार के द्वारा इस माह से सभी राशन कार्ड धारकों को 1 किलो दाल 1 किलो खाद्य तेल एवं 1 किलो नमक भी निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन एवं 1 किलो चीनी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
इस श्रृंखला में आज उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में राशन वितरण के लिए विशेष अभियान संचालित किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा सेक्टर 17 में प्रयाग दत्त की दुकान पर माननीय विधायक पंकज सिंह, चिटहैरा दादरी में संतराम की दुकान पर माननीय विधायक तेजपाल नागर, दादरी नगर में नीरु वर्मा की दुकान पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित, रोजा याकूबपुर में संजीव कुमार की दुकान पर ब्लाक प्रमुख अपरीत कौर तथा कोट दादरी में रोशन लाल की दुकान पर ब्लाक प्रमुख दादरी बिजेंद्र भाटी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में निशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया।
उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को 5 किलो राशन उत्तर प्रदेश सरकार एवं 5 किलो राशन भारत सरकार के द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के द्वारा इस माह से नई शुरुआत करते हुए प्रत्येक कार्ड धारक को 1 किलो दाल 1 किलो खाद्य तेल एवं 1 किलो नमक भी निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज यह कार्यक्रम संचालित करते हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न राशन की दुकानों पर राशन वितरण किया गया है।
Facebook Comments