दादरी विधानसभा के प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में कार/बाइक रैली
Date posted: 4 January 2022

नोएडा: आम आदमी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब मे प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने संबोधित करते हुये बताया कि 4 जनवरी को सुबह 11 बजे एक विशाल कार/बाईक रैली का आयोजन 62 विधानसभा के प्रभारी/प्रत्याशी संजय सिंह तुग़लपुर के समर्थन में कुलेसरा से शुरू कर दादरी होते हुए दुजाना गांव में समापन किया जा रहा है।जिसका नेतृत्व आमआदमीपार्टी के उत्तरप्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पश्चिमी उत्तरप्रदेश के चुनाव प्रभारी सोमेंद्र ढाका करेंगे।
दादरी प्रभारी/प्रत्याशी संजय सिंह तुगलपुर ने प्रेस को संबोधित कर जानकारी दी कि इस कार/बाईक रैली का उद्देश्य विधानसभा के मतदाताओं को अरविंद केजरीवाल द्वारा दी जा रही गारंटी योजना से जागरूक व जानकार बनाना है ताकि वे आमआदमीपार्टी द्वारा अब तक किये गए जनविकास कार्यों के प्रति जागरूक व जानकार बन सकें।
प्रेसवार्ता में मौजूद प्रदेश सचिव कमांडो अशोक ने बताया कि उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव में पार्टी के क्षेत्रीय प्रत्याशी संजय सिंह तुगलपुर द्वारा किये गए महत्वपूर्ण वायदों जैसे कि हर घर को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली व सभी किसानों के बिजली बिल माफ़ करना एवं प्रतिवर्ष प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी/रोजगार के अवसर व संसाधन देना व पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को ₹5000 का बेरोजगारी भत्ता देना व उत्तरप्रदेश की 18 वर्षीय उम्र से अधिक महिलाओं को प्रति माह ₹1000 की सम्मान राशि देना जैसी गारं
Facebook Comments