नए भारत के सपने को साकार करने वाला है बजट: नितिन गडकरी
Date posted: 1 February 2022

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि 21 वीं शताब्दी का भारत कैसा होगा और 75 साल पूरे करने पर भारत किस दिशा में आगे बढ़ेगा, यह इस बजट के जरिए बताया गया है।
गडकरी ने बजट को विकासोन्मुखी और रोजगार को बढ़ाने वाला बताते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण को लेकर जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है, वो इस बजट में साफ-साफ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इस बजट से ग्रामीण क्षेत्र, कृषि क्षेत्र के साथ ही विकास की दौड़ में पिछड़े देश के 115 जिलों, आदिवासी इलाकों और पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ हर क्षेत्र का विकास होगा और इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत भी होगी और आत्मनिर्भर भी बनेगी।
Facebook Comments