अवशेष लाभार्थी 20 मई तक प्राप्त कर सकते हैं निशुल्क खाद्यान्न
Date posted: 15 May 2022

नोएडा: जिला पूर्ति अधिकारी गौतम बुद्ध नगर चमन शर्मा ने अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह अप्रैल 2022 में खाद्यान्न वितरण के लिए अवशेष लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण कराये जाने के लिए तिथि विस्तारित करते हुये दिनांक 20 मई 2022 को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान ई-पाॅस के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जाएगा। मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित दिनांक 12 मई 2022 के साथ-साथ दिनांक 20 मई 2022 को भी उपलब्ध रहेगी। कार्ड धारकों को दिनांक 20 मई 2022 तक पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए विक्रेता अपने स्टाॅक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण कर सकेंगे ताकि कोई भी लाभार्थी निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह सके।
Facebook Comments