परिवार सहित रामलीला में पहुंचे डॉ अनिल राघव, समिति का जताया आभार

न्यूज सर्किल संवाददाता लाजपत नगर, साहिबाबाद के अंतर पर्वतीय भ्रात समाज सेवा समिति के द्वारा श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। गाजियाबाद के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ अनिल राघव अपने परिवार के सदस्यों के साथ राम जानकी विवाह और विदाई का कार्यक्रम देखने पहुंचे।

समिति के पदाधिकारीओ ने बऔर मुख्य अतिथि डॉ अनिल राघव एवं उनके परिवारजनों का अभिनंदन किया डॉ राघव ने समिति का आभार जताते हुए आयोजकों की जमकर तारीफ की ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री जगदीश प्रसाद डिमरी जी, श्री नरेंन्द्र सिंह बिष्ट जी, श्री जीत सिंह नेगी, श्री जैकृत सिंह रावत, श्री कुन्दन कार्की जी, श्री गौरव पनपे जी, श्री विकास शाह जी, श्री अनिल राणा जी, श्री बलराज सिंह जी, श्री दीपक अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Facebook Comments