अलग फीडर से किसानों को निर्बाध बिजली देने की दिशा में कार्यरत है केंद्र सरकार: राजीव रंजन
Date posted: 29 December 2018
पटना, दिसंबर 28, 2018: किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में केंद सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने किसानों तक निर्बाध बिजली पंहुचाने की दिशा में केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा “ यह किसी से छिपा नही है कि खेती-किसानी में बिजली का कितना अहम योगदान होता है, क्योंकि खेतों में चाहे ट्यूबबेल चलाना हो, या थ्रेसर बिजली की जरूरत पड़ती ही है. याद करें तो पिछले डेढ़-दो दशकों से किसानों को निर्बाध बिजली देने की दिशा में बात चल रही है, लेकिन सरकारी उदासीनता से इस पर कुछ ठोस आज तक नही हो पाया था. लेकिन किसानों की तकलीफ को भली भांति समझने वाले प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद परिस्थितियां बदली हैं और आज किसानों के लिए अलग फीडर लाइन बनाने का काम तेजी से पूरा हो रहा है. ज्ञातव्य हो कि देश के ग्रामीण इलाकों में हर किसी को बिजली सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी सौभाग्य योजना से किसानों के घर पहले ही रोशन हो चुके हैं और अब सरकार के इस कदम के बाद किसानों को और अधिक फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में किसानों के लिए अलग बिजली फीडर की व्यवस्था पहले ही हो चुकी है, और इसके काफी बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं. अलग बिजली फीडर होने से किसानों को बिजली सब्सिडी सीधे बैंक खाते में देने की व्यवस्था शुरू करने में भी काफी आसानी होगी. साथ ही किसानों को समय पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी. बिहार जैसे गरीब राज्यों के लिए सरकार की यह पहल वरदान साबित होने वाली है.”
श्री रंजन ने आगे कहा “2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा यह फैसला किसानों के विकास के प्रति केंद्र की गंभीरता का जीवंत सबूत है. यह साबित करता है कि आज सरकार किसानों की वैसी जरूरतों के बारे में भी सोचती है जो कांग्रेस की सरकार के सपनो में भी नही आते थी. यही वजह है सरकार की प्रतिबद्धता को देखते हुए अब विशेषज्ञ भी तय समय तक किसानों की आय बढ़ना निश्चित मान रहे हैं.”
Facebook Comments