आत्मनिर्भर बजट नर सेवा- नारायण सेवा के भाव से बना है: दुष्यंत गौतम

नई दिल्ली: प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में आज केंद्रीय बजट को देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला और अन्तिम पंक्तियों में खड़े व्यक्ति से लेकर अग्रणी उद्योगपतियों तक के हित का बताया। दिल्ली भाजपा द्वारा इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी गई।

बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद दुष्यंत गौतम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक विजेन्द्र गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा और दिनेश प्रताप सिंह सहित प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने किया।
प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि यह बजट कोविड काल की कठिन परिस्थितियों के बावजूद देश को दूरगामी परिणाम देने वाला और सभी वर्गों का हित साधने वाला है। 6 स्तंभों पर खड़ा यह बजट भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला एक दृष्टि पत्र है। भारत के विकास में यह बजट बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। हमेशा से गरीब कल्याण के लिए काम करने वाले माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना काल में पूरे 9 महीनों तक 90 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन देने का काम किया गया है। विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए अलग से 35,000 करोड़ रुपये का बजट वैक्सीन के लिए दिया गया है। इस बजट में स्वास्थ्य से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर, परिवहन और छोटे-मध्यम कारोबारियों के लिए कई सारी सुविधाओं को भी निश्चित किया गया है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि इस आत्मनिर्भर बजट में 75 साल से अधिक आयु वाले पेंशनधारियों को आयकर में छूट देना उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है। उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर दिया गया और अब एक करोड़ और सिलेंडर दिए जाएंगे। एक देश एक राशन जैसी योजना भी इस बजट का हिस्सा हैं। पिछले बजट से 137 प्रतिशत ज्यादा का बजट बनाया गया है। खासकर किसानों के लिए इस बजट में 16.5 लाख करोड़ रुपये देकर एक तोहफा दिया है। एक क्लिक में देश के 9 करोड़ किसानों को 18,000 करोड़ रुपये देना 1.5 गुना एमएसपी को लागू करना केंद्र सरकार की कार्यशैली को बताता है। उन्होंने कहा कि स़ड़क, परिवहन और रेलवे के लिए एक विशाल बजट का प्रावधान किया गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर को भी बनाने का किया जाना है। सड़क एवं राजमार्ग के विस्तार के साथ रक्षा क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने, सीमाओं को सुरक्षित करने और हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाला बताया।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में जिस तरह का बजट पेश किया गया है, उसमें आम जनता के लिए बहुत कुछ है। यही वजह है कि अभी तक कोई भी विरोधी दल बजट प्रस्तावों पर सवाल नहीं कर रहा है। किसी देश की सरकार का आकलन करना हो तो उस देश के गरीब आदमी और महिलाओं का उत्थान देखना चाहिए। इस बजट में वो सबकुछ है जो हमारे महापुरुषों ने देश के विकास करने के लिए समय-समय पर कहा था। कोरोना काल में हमने दिखाया कि भारत एक ऐसा देश है जो आने वाले समय में पूरे विश्व को दिशा दे सकता है। श्री गौतम ने कहा कि मोदी सरकार नर सेवा- नारायण सेवा के भाव से काम कर रही है। दिल्ली सरकार के कार्यों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आप सरकार ने जो भी वादें किए, उन्हें पूरा नहीं किय़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे हर स्तर पर केजरीवाल सरकार के गलत कार्यों का पर्दाफाश करें।
प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में पेश प्रस्ताव में सरकार के आत्मनिर्भर बजट के प्रावधानों को आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताते हुए इसकी सराहना की गई। कार्यकारिणी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में बने इस बजट प्रस्तावों का सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

Facebook Comments