उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की जनसुनवाई
Date posted: 19 September 2020

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस, प्रयागराज में जनपद के विभिन्न स्थानों से आए लोगों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों को सभी के साथ न्याय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली या लापरवाही न की जाए।
आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाए और समयबद्ध ढंग से किया जाए ।प्रयागराज प्रवास के दौरान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रयागराज में राजकीय मुख्यालयों की स्थापना एवं स्थानांतरण सहित अन्य विषयों से संबंधित ज्ञापन दिया गया स जिस पर सभी को लोकहित एवं न्याय संगत सहयोग के लिए उन्होने आश्वस्त किया।
Facebook Comments