ओम विश्रांती चैरिटेबल एवं नवरत्न फाऊंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क शिविर का आयोजन
Date posted: 2 December 2018
नॉएडा:1 दिसम्बर (शनिवार) ओम विश्रांती चैरिटेबल सोसाइटी एवं नवरत्न फाऊंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में नोएडा के A 44 सेक्टर 16 नॉएडा में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक एक बृहद निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में 200 से ज्यादा लोगों ने परिक्षण करवा कर स्वास्थ्य लाभ लिया। जिन मरिज़ो को ज़रूरत थी उनको मुफ्त दवाईयों भी प्रदान की गयीं। शिविर में अनेक बिमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सों ने सभी लोगों का तस्सली से परीक्षण किया और यथोचित सलाह एवं दवाईयाँ दीं। शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ योग्यता कुलश्रेष्ठ, स्त्री रोग, दांतो के डॉ राहुल तिवारी, डॉ कृति गौड, फिजियोथेरपि के विशेषज्ञों डॉ. अंकिता सिंह, डॉ सोनल शर्मा , डॉ रेनू सिंह ( तंबाकू उन्मूलन), के साथ एक्युप्रेशर, डॉ. अंकिता सिंह फिजियोथेरपि के विशेषज्ञों ने अपनी अहं भूमिका निभाई । जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी का रक्त,शुगर, रक्तचाप इत्यादि की जांच भी की। दिल्ली की प्रसिद्ध होमेयौपथ डॉक्टर अनिता सक्सेना जी विशेष रूप से शिविर में सम्म्लित हुईं और 100से ज्यादा मरीजों को निशुल्क दवाई वितरित की ।इस शिविर को सफल बनाने में श्रीमति ज्योति सक्सेना, मृदुला सक्सेना, मंजरी सक्सेना,सविता केदार, अशोक बिहारी, अरविंद सक्सेना, अजय कांत सक्सेना, डॉक्टर यतेन्द्र कुलश्रेष्ठ, अशोक तिवारी, डॉक्टर योग्यता कुलश्रेष्ठ, अशोक श्रीवास्तव का अहम योगदान रहा। ओम विश्रांति चैरिटेबल सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति सक्सेना तथा नवरत्न फाऊंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव जी ने कुलश्रेष्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिए गए सहयोग की विशेष सराहना की|
Facebook Comments