कोरोना पॉजिटिव एयरलाइन चालक दल को 3 माह तक दोबारा जांच की जरूरत नहीं

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी एयरलाइन चालक दल के सदस्य, जो एक बार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें कम से कम तीन महीने की अवधि के लिए दोबारा से परीक्षण कराने की जरूरत नहीं है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक परिपत्र (सर्कुलर) में कहा कि एयरलाइन चालक दल के आरटी-पीसीआर परीक्षण का मामला भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ उठाया गया।

विशेषज्ञों की राय के आधार पर आईसीएमआर ने स्पष्ट किया है कि किसी भी चालक दल के सदस्य, जो एक बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें तीन महीने तक दोबारा से परीक्षण कराने की आवश्यकता नहीं है।

Facebook Comments