दिल्ली के अस्पतालों को मिलेगी 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
Date posted: 22 April 2021
नई दिल्ली: दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का निर्णय लिया है। फिलहाल दिल्ली को 378 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही थी। अब दिल्ली का यह कोटा बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के कारण प्रतिदिन हजारों कोरोना रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। हालांकि कई अस्पतालों में केवल कुछ घंटे की ही ऑक्सीजन बची है। दिल्ली को 378 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई का कोटा है। अब दिल्ली को 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। यह निर्णय दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना रोगियों के लिए एक बड़ी राहत है।
Facebook Comments