दिल्ली में हेल्थ कार्ड के लिए नए सिरे से होगा सर्वे : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली:  दिल्ली में एक स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली के साथ ही हेल्थ हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की जाएगी। लोगों को हेल्थ कार्ड सर्विस देने के लिए पूरी दिल्ली में नए सिरे से सर्वे प्रारंभ किया जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में सबसे आधुनिक स्वास्थ्य सूचना प्रणाली बना रहे हैं।

कोरोना के कारण प्रोजेक्ट को पूरा करने में कुछ देरी हो रही है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह मार्च 2022 तक शुरू हो जाएगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि उनका यह प्रयास है कि एचआईएमएस को जल्द से जल्द दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में लागू कर दिया जाए। मरीजों की देखभाल संबंधित सभी सेवाएं जैसे अस्पताल प्रशासन, बजट और योजना, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, बैक एंड सेवा और प्रक्रियाओं आदि को इस सिस्टम के अंदर लाया जाएगा।

Facebook Comments