दीक्षित ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर प्रदेशवासियों को दीं बधाई एवं शुभकामनाएं

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, हृदय नारायण दीक्षित ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को स्वस्थ्य एवं निरोगी जीवन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संस्कृति परम्पराओं का सम्मान और उसका पालन करते हुए योग व प्रकृति के साथ चलने का संदेश देती है। योग साधना में जीवनशैली का पूर्ण सार समाहित किया गया है। योग भारतीय ज्ञान की हजारों वर्ष पुरानी विरासत है, जिसके प्रणेता महर्षि पतंजलि को माना जाता है।

दीक्षित ने कोरोना महामारी के बीच योग के प्रति जागरुक बनाने और उससे प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने व जन-जन को संदेश देने के लिए अह्वान किया है।

Facebook Comments