देश का भरोसा खो चुकी है कांग्रेस: राजीव रंजन
Date posted: 20 May 2021
पटना: टूलकिट प्रकरण के राहुल गाँधी को दोषी बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि कांग्रेसी टूलकिट के कल हुए खुलासे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सत्ता के लिए कांग्रेस किसी भी हद को पार कर सकती है. टूलकिट में लिखी बातों को पढ़ें तो एकबारगी ऐसा प्रतीत होता है कि मानो यह योजना चीन-पाकिस्तान जैसे किसी दुश्मन देश द्वारा भारत को बदनाम करने के लिए बनायी गयी हो, लेकिन कागजातों पर छपा पंजा सारी कहानी स्पष्ट कर देता है.
उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए कांग्रेस हमेशा ही जाति-धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाती आयी है. इस टूलकिट में भी कुंभ और ईद के नाम कुछ ऐसा ही करवाने की इनकी मंशा स्पष्ट दिखाई देती है. इसके अलावा आपदा की इस घड़ी में मित्र अस्पतालों में बेड ब्लॉक करवाने और जो इन्हें टैग न करे उनकी मदद न करने का निर्देश यह साफ़ बतलाता है कि इनकी मानवता पूरी तरह से मर चुकी है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि टूलकिट में कोरोना वायरस को बार-बार इंडियन वेरियंट या मोदी वेरियंट बताने के भी निर्देश दिए हुए हैं, जिसे WHO ने पहले ही ख़ारिज किया हुआ है. यह दिखाता है कि इनके लिए देश का मान-सम्मान भी कोई मायने नहीं रखता. गौर करें तो कांग्रेसी नेताओं ने कभी भी इस वायरस को चीनी वायरस बोलने की हिम्मत नहीं दिखाई है, लेकिन इनके नेताओं के ट्वीट में इस वायरस को भारत से जोड़कर दिखाने की होड़ सी लगी हुई है.
श्री रंजन ने कहा कि इस टूलकिट में सबसे शर्मनाक निर्देश जलती चिताओं की तस्वीरों को देशी-विदेशी मीडिया में प्रचारित करने का है. किसी की दुखद मौत का अपने फायदे के लिए तमाशा बनाने की इनकी मंशा इनके मानसिक दिवालियेपन का सबसे बड़ा सबूत है. उन्होंने कहा कि अपनी पोल खुलने के बाद से ही कांग्रेस के नेता इस टूलकिट को झूठा बता रहे हैं, लेकिन इस टूलकिट को पढ़ें और कांग्रेसी नेताओं के बीते दिनों के कारनामों को देखें तो सच्चाई स्वत: समझ में आने लगती है. कांग्रेस में अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो इस ओछी राजनीति के लिए पूरे देश से हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगे.
Facebook Comments