नाभिकीय ऊर्जा से हज़ारों करोड़ कमाता है भारत
Date posted: 6 August 2021
नोएडा: नाभिकीय यानि न्युक्लिअर पावर के माध्यम से देश हज़ारों करोड़ की कमाई करता है एवं बहुत बड़ी मात्रा में बिजली आपूर्ति करता है , यह जानकारी एक आरटीआई के माध्यम से समाजसेवी रंजन तोमर को दी गई । न्युक्लिअर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जवाब में कहा गया है के कंपनी 22 न्युक्लिअर पावर प्लांट चला रहे हैं , जबकि एक प्लांट परमाणु ऊर्जा विभाग ,भारत सरकार चलाता है। इसके अलावा 8 प्लांट ऐसे हैं जिन्हे नाभिकीय कारपोरेशन बना रहा है और 12 और प्लांटों पर प्री अप्रूवल चल रहा है जो अभी बनने हैं।
प्रत्येक वर्ष बढ़ रही है उत्पादन क्षमता
दूसरे सवाल में श्री तोमर ने इन प्लांटों द्वारा पिछले दस वर्षों में प्रत्येक वर्ष कितनी बिजली बनाई इसपर सवाल किया गया था , इसके जवाब में दस वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया है जिसमें मिलियन यूनिट में बिजली का उत्पादन दर्शाया गया है , जहाँ 2011 -12 में यह क्षमता 32451 मिलियन यूनिट थी वहीँ 2012 -13 में यह 32863 हो गई , 2013 -14 में 34228 , 2014 -15 में 35592 , 2015 -16 में 37456 , 2016 -17 में 37674 , 2017 -18 में 38336 , 2018 -19 37813 मिलियन यूनिट रही , जबकि 2019 -20 में यह अचानक बढ़कर 46472 मिलियन यूनिट हो गई , 2020 -21 में यह 43029 मिलियन यूनिट रही।
हर वर्ष बढ़ कमाई में भी बढ़ोत्तरी
कंपनी की कमाई में भी प्रत्येक वर्ष बढोत्तरी देखने को मिली है , जहाँ 2015 -16 में इसकी कमाई 2697 करोड़ रुपए थी वहीँ 2016 -17 में 2491 , 2017 -18 में 3614 , 2018 -19 में 2779 जबकि 2019 -20 में 4339 करोड़ रुपए की कमाई कारपोरेशन द्वारा की गई है।
इन सब तथ्यों से यह जानकारी मिलती है के सरकार नाभिकीय ऊर्जा के प्रति गंभीर है और लगातार उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है लेकिन साथ ही हमें यह भी देखना होगा के यह ऊर्जा का स्त्रोत चेर्नोबिल जैसे हादसों में भी तब्दील हो सकती है ऐसे में कंपनियों का चयन एवं प्लांट लगाने की प्रक्रिया को हमेशा सुदृढ़ रखना आवश्यक है।
Facebook Comments