नीतियों का उल्लंघन करने पर ट्विटर ने 12 घंटे के लिए बंद किया ट्रंप का अकाउंट
Date posted: 7 January 2021
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट को 12 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। प्लेटफॉर्म की हिंसक खतरों की नीतियों का उल्लंघन करने के कारण सोशल मीडिया दिग्गज ने यह कदम उठाया है। यदि ट्रंप का आगे भी ऐसा रवैया रहता है तो उनका अकाउंट स्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को सोशल मीडिया दिग्गज को उद्धृत करते हुए कहा कि ट्रंप ने उन ट्वीट्स को हटा दिया गया है, जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था। उन समर्थकों ने कैपिटल में धावा बोलते हुए हिंसक प्रदर्शन किया था।
Facebook Comments