नीतीश ने दरभंगा हवाई अड्डे का नाम कवि विद्यापति पर रखने की मांग की
Date posted: 23 December 2020

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर दरभंगा जिले में बने एयरपोर्ट का नामकरण मशहूर मैथिल कवि विद्यापति के नाम पर करने की मांग रखी है। बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता संजय कुमार झा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि दरभंगा हवाई अड्डे के प्रारंभ होने के बाद कम समय में ही इसका काफी लोग प्रयोग करने लगे हैं और भविष्य में इस हवाई अड्डे के विकास की काफी संभावनाएं हैं।
Facebook Comments