नोवरा ने किआ विधायक पंकज सिंह एवं तेजपाल नागर का स्वागत
Date posted: 24 November 2018

नॉएडा – नॉएडा विधायक श्री पंकज सिंह एवं दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर का आज नोवरा (नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ) द्वारा ग्राम रोहिल्लापुर में ज़ोरदार स्वागत किआ गया , इस दौरान फोनरवा अध्यक्ष श्री इन पी सिंह भी उपस्थित रहे , इस मुलाकात में ग्रामीणों ने नॉएडा एवं दादरी में हो रहे विकास कार्यों के लिए दोनों विधायकों का धन्यवाद किआ, साथ ही कई समस्याओं जैसे पांच प्रतिशत की समस्या , आबादी निस्तारण में आ रही परेशानियों आदि के बारे में भी विस्तृत चर्चा की , इस दौरान श्री पंकज सिंह ने कहा के वह लगातार ग्रामीण मुद्दों को उठाते रहे हैं , और चुनाव जीतने के बाद ग्रामीणों की समस्याओं को सबसे पहले उठाया था, उन्होंने जानकारी दी के किसी भी ग्रामीण के खिलाफ कानून के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने दी जायेगी न ही उन्हें भूमाफिआ की लिस्ट में डाला जाएगा , इस दौरान पंकज सिंह ने नोवरा टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा के गाँवों की सेवा के लिए बनी इस संस्था के साथ वह हमेशा खड़े हैं , इस दौरान नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , सचिव पुनीत राणा, संस्थापक सदस्य श्री प्रतीक सेठी, श्री नितीश चौहान समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पंकज सिंह एवं तेजपाल नागर का फूलमालाओं एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत स्वागत किया , श्री तेजपाल नागर ने कहा के ग्रामीण जनता एवं नोवरा के साथ कंधे से कन्धा मिलकर हम चलने को तैयार हैं , समस्याएं बड़ी हैं पर हम लगातार उन्हें सुलझाने में लगे हुए हैं , यहाँ के किसानों के मुद्दों को विधानसभा में भी उठाये जाने की बात नागर ने कही , इस दौरान श्री एन पी सिंह ने कहा के सेक्टरों में फोनरवा और गाँवों में नोवरा विकास के लिए हमेशा वचनबद्ध हैं और ग्रामीण संस्था को हर तरह से समर्थन देकर नोवरा को मज़बूत करने में वह अपना योगदान देंगे एवं नॉएडा शहर और गाँव दोनों को चहुमुखी विकास के रास्ते पर लाने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे , समाजसेवी श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी ने दोनों विधायकों एवं एन पी सिंह का गाँव रोहिल्लापुर में उनके निवास पर आने का और समस्याएं सुलझाने पर धन्यवाद दिया। इस दौरान तकरीबन पंद्रह गाँवों के लोगो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें श्री करतार चौहान , महेश चौहान , जगदीश तोमर , जगत तोमर , विपिन , पिंटू तोमर , सत्यनारायण गोयल ,रविंदर तोमर , पुष्कर चौहान , श्रीपाल चौहान , श्री श्याम सुन्दर चौहान , चेतन चौहान , गुड्डू चौहान आदि उपस्थित रहे।
Facebook Comments