बिहार पुलिस मुख्यालय में बनेगा इन्वेस्टिगेशन मॉनिटरिंग सेल, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

पटना: बिहार में पुलिस मुख्यालय स्तर पर अब ‘इन्वेस्टीगेशन मॉनिटरिंग सेल’ (अनुसंधान प्रबोधन कोषांग) होगा। मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई। इस कोषांग में एक पुलिस अधीक्षक सहित कुल 69 पद सृजित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल पांच प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में पुलिस अनुसंधान से जुड़े मामलों की मॉनिटरिंग के लिए अब पुलिस मुख्यालय में ‘इन्वेस्टीगेशन मॉनिटरिंग सेल’ गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

Facebook Comments