ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसम्बर तक अस्थायी रूप से रोक

नई दिल्ली:  ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन मिलने के कारण दुनिया भर में खौफ और हड़कंप मचा हुआ है। वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, यूनाइटेड किंगडम से खबरें हैं कि एक नए तरह का वायरस तेजी से फैल रहा है। इसलिए हमने 22 दिसंबर 23:59 बजे से ब्रिटेन से आने और जाने वाली सभी उड़ानों को 31 दिसंबर 2020 तक अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।

बेल्जिमय, फ्रांस और जर्मनी ने पहले ही यूनाईटेड किंगडम की हवाई यात्राओं को स्थगित कर दिया है। अगर हमें जानकारी मिलती है कि कहीं और भी नए तरह का वायरस है तो हम उसपर विचार करेंगे। यूनाइटेड किंगडम से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों को 22 दिसंबर के 23:59 बजे तक RT-PCR जांच कराना अनिवार्य है।

Facebook Comments