मध्य प्रदेश : इंदौर में मास्क न लगाने पर एक हजार लोगों पर कार्रवाई
Date posted: 12 March 2021
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इंदौर में मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई का दौर जारी है। दो दिन में मास्क न लगाने वाले एक हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया गया है।
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नगर निगम के समस्त जोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी तथा सीएसआई को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के क्रम में कोरोना प्रोटोकाल के तहत शहर के व्यस्ततम बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में देर रात्रि तक मास्क नहीं लगाने पर नागरिकों को परामर्श देने के साथ ही चालान संबंधी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
Facebook Comments