योगी सरकार ने रेहडी और पटरी दुकानदारों को 10 हजार का लोन देना आरम्भ कर दिया है: बाजपेयी

लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत चल रहे संवाद के सतत क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों व साहसिक निर्णयों का लेखा-जोखा लेकर पार्टी जन-जन से संवाद कर रही है। मोदी द्वारा घोषित किये गए 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकैज से जन-जन के स्वाबलम्बन, समृद्धि व सहभागिता से समृद्धशाली राष्ट्र नवनिर्माण का संकल्प वर्चुअल माध्यम से जन के मन तक पहुंच रहा है और स्वदेशी से स्वाबलम्बी भारत के साथ आत्मनिर्भर भारत का प्रण भी जन-गण के मन में दृढ़ हो रहा है।

जनसंवाद के क्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने पटरी दुकानदारों से संवाद किया। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने ट्रांसपोर्टेशन से जुडे़ लोगों तक आत्मनिर्भर भारत का मंत्र पहुंचाया। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने निराश्रितों व दिव्यांगजनों के साथ वर्चुअल संवाद किया।

जनसंवाद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अदम्य राजनैतिक साहस के साथ लिए गए मोदी सरकार के निर्णयों विभिन्न वर्गों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैश्विक आपदा से जब सारी दुनिया जूझ रही है, तब उन हालातों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब, किसान, युवा, महिला की चिंता की। सभी के लिए राशन-पेंशन की व्यवस्था की। बैंक खातों के माध्यम से सहायता दी। उसी का प्रतिफल है कि 18 करोड़ गरीबों को राशन दिया गया।
राजभर ने कहा कि प्रदेश में समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग व महिला बाल विकास विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के 49,87,054 लाभार्थी हैं। इसमें 26,06,213 निराश्रित महिला पेंशन धारक, 10,67,786 दिव्यांग जन पेंशन धारक और 10,728 कुष्ठावस्था पेंशन धारकों को मिलाकर 86,71,781 लाभार्थियों को 1,301.84 करोड़ की धनराशि एक साथ दी गई है। वृद्धावस्था पेंशन धारकों के बैंक खातों में 1,500, निराश्रित महिला पेंशन धारकों के खातों में भी 1,500 दिव्यांगजन पेंशन धारकों के खातों में 1,500 और कुष्ठावस्था पेंशन धारकों के खातों में 2,500 रुपये एक साथ एक मुश्त भेजे गए हैं। इन्हें पैकेज के तहत 1,000 की राशि तीन महीने के लिए, पेंशन के अतिरिक्त देने की स्वीकृति थी।

भारतीय जनता पार्टी आत्मनिर्भर भारत निर्माण के लिए पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने पटरी दुकानदारों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना घोषित से सभी को राशन देने की सराहनीय पहल की। मोदी जी ने एमएसएमई के साथ पटरी दुकानदारों की चिंता करते हुए उनके लिए 10,000 रुपये के खास लोन की योजना दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ कदम मिलाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रेहडी और पटरी दुकानदारों को 10 हजार का लोन देना आरम्भ कर दिया है। प्रदेश सरकार रेहडी और पटरी दुकानदारों के लिए ऐसी जगह चिन्हित कर रही है जहां वे आसानी से कारोबार कर सकें। सरकार अब तक 8.41 लाख पटरी व्यवसायियों को भरण-पोषण भत्ते के रूप में 1000 रूपये और खाद्यान्न उपलब्ध करा चुकी है। सरकार के इस ऐलान से देश के 50 लाख रेहड़ी और पटरी दुकानदारों को फायदा मिलेगा। समय से लोन लौटाने वाले रेहड़ी और पटरी दुकानारों को ब्याज पर 7 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। योजना का लाभ फल और सब्जी का ठेला लगाने वाले, पान की दुकान, नाई, मोची, छोटी किताब की दुकानें, सहित अन्य छोटे दुकानदारों को मिलेगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि आप सभी की सहभागिता के बिना आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता। आर्थिक पैकैज से रोजगार के पैदा हो रहे अवसरों का लाभ उठाकर स्वाबलम्बी व सामथ्र्यवान बनकर हमें आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना है। कोरोना आपदाकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल भारत के लाखों लोगों का जीवन बचाया बल्कि भारत के करोड़ों अन्त्योदयी नागरिकों के बारे में बेहतर प्लानिंग की और 80 करोड़ लोगों को सहायता देने का काम किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना का साकार रूप गांव, गरीब, किसान, मजदूर, टैक्सी ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर सहित देश के हर नागरिक की आर्थिक समृद्धि है।

Facebook Comments