रात तीन बजे तक दिल्ली की गलियों में शराब परोसाना बंद करें केजरीवाल: योगिता सिंह

नई दिल्ली:  दिल्ली सरकार के द्वारा लाई गई नई आबकारी नीति के खिलाफ कल दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा, आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के निवास पर प्रदर्शन करेंगी। मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह ने कहा कि नई नीति से कम उम्र के युवा शराब के नशे में डूबेंगे, दिल्ली में अपराध बढ़ेंगे और महिलाओं में असुरक्षा की भावना अधिक बढ़ेगी। केजरीवाल सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी, जन विरोधी और महिला विरोधी सरकार है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा इस नई नीति का विरोध इसलिए भी होना चाहिए क्योंकि रात को तीन बजे तक दिल्ली की गलियों में शराब परोसा जाना किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यही नहीं उम्र 25 साल से बढ़ाकर 27 साल कर देनी चाहिए, ताकि दिल्ली की बड़ी संख्या में युवाओं को शराब के नशे में जाने से बचाया जा सके। लेकिन केजरीवाल सरकार इसको 25 साल से घटाकर 21 साल तक करना चाहती है, जिसके पीछे सरकार की मंशा साफ जाहिर है कि दिल्ली को किस दलदल में ले जाना चाहती है। कल सुबह प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया के निवास पर जोरदार प्रदर्शन करेंगी।

Facebook Comments