राष्ट्रपति कोविंद ने राम मंदिर के लिए दान किए 5 लाख, देश में शुरू हुआ निधि समर्पण अभियान
Date posted: 15 January 2021

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहला दान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल को 5,00,100 रुपए का दान दिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के इस दान के साथ देश भर में राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान शुरू हो गया। यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा। विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने राष्ट्रपति से दान मिलने के बाद कहा, “श्रीराममंदिर निधि समर्पण अभियान के शुभारंभ के लिए हम लोग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास गए।
उन्होंने 5,00,100 रुपए का दान दिया। संपूर्ण देश में शुक्रवार से श्रीराममंदिर निधि समर्पण अभियान प्रारंभ हो गया। महामहिम रामनाथ कोविंद ने परिवार के साथ अपना व्यक्तिगत समर्पण देकर अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं।
Facebook Comments