सर्व समाज के 25 लोगों ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन

नोएडा: सेक्टर 55 स्थित समाजवादी पार्टी महानगर सचिव कुलदीप शर्मा  के कार्यालय पर सचिव कुलदीप शर्मा व मंडल अध्यक्ष जेपी रटूरी के द्वारा चुनाव समीक्षा बैठक की गई, जिसमें मुख्य रुप से समाजवादी पार्टी की नीति वह विचारों से प्रभावित होकर  25  लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा, जिनको महानगर अध्यक्ष दीपक विग वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी  सुनील चौधरी वह महानगर महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल  के द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई।
इस मौके पर दीपक विग ने तमाम कार्यकर्ताओं व नेताओं से कहा कि सब लोग अपना बूथ मजबूत करने का काम करें, जितना मजबूत हमारा बूथ होगा उतनी अंतर से हम चुनाव जीतने में कामयाब होंगे, वह आज उत्तराखंड समाज से ब्राह्मण समाज से पंजाबी समाज से मुस्लिम समाज से लोगों के जुड़ने से पार्टी  शहरी क्षेत्र में और मजबूत होगी,वहीं पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को किसान विरोधी, जन विरोधी बताया एवं, नोएडा विधानसभा के बिजली ,सड़क, स्वास्थ्य ,शिक्षा, का मुद्दा उठाने का काम किया, मंच का संचालन महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल के द्वारा किया गया |
उन्होंने तमाम नए सदस्यों का समाजवादी पार्टी में अभिनंदन किया और कहा कि इनके आने से पार्टी शहरी क्षेत्र में और मजबूत होगी और हम बड़े अंतर से इस बार चुनाव जीतने में कामयाब होंगे, आज मौजूद मुख लोगों में, दीपक विग, सुनील चौधरी ,शंभू प्रसाद पोखरियाल ,कुलदीप शर्मा ,गौरव कुमार यादव, जेपी रटूरी, आज समाजवादी पार्टी के सदस्यता ग्रहण करने वालों में से, वेद प्रकाश मूलचंद शर्मा, आर के यादव, सुरेंद्र चौधरी ,उमाशंकर ,टीसी यादव, राकेश डोडियार, पुनीत शर्मा, मोहन चंद, धर्मेंद्र यादव, मनीष गौतम, राजीव शर्मा, शिव यादव ,आरपी सिंह ,आफताब आलम, मोहन सिंह रावत ,हिमांशु यादव, अभिषेक यादव, गुलशन यादव ,प्रशांत यादव ,हरिओम, राजेंद्र शर्मा, ऋषभ धनकर ,अमित शुक्ला ,अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments