स्वतंत्र देव सिंह ने दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं को अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमण काल में दिवंगत हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके आवास पर लगातार पहुंच रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज बुधवार को औरैया व इटावा में दिवंगत पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही इटावा में सेवा ही संगठन अभियान के तहत पोस्ट कोविड सेंटर का शुभारंभ किया।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने औरैया में विधायक स्वर्गीय रमेश दिवाकर के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही पार्टी के अन्य दिवंगत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं कि घर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शोक संतप्त परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है तथा पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अनमोल है व परिवार का अभिन्न अंग है। कोरोना काल में दिवंगत हुए कार्यकर्ताओं के पार्टी में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने इटावा जिले में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के दिवंगत चाचा जी, बूथ अध्यक्ष स्व.  आनंद स्वरूप पांडेय, भर्थना विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया के दिवंगत पति उदयराज, संघ कार्यकर्ता स्व.  मनमोहन चतुर्वेदी, मण्डल अध्यक्ष अनुग्रह सेंगर की माताजी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष छत्रसाल सेंगर की पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवारों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त की ।

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने पोस्ट कोविड सेंटर का शुभारंभ करते हुए कार्यकर्ताओं से टीकाकरण जागरूकता अभियान से जुड़कर सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड सेंटर के संचालन में चिकित्सकों को वार्ताकार बनाकर कोविड संक्रमण से नेगेटिव होने के बाद हुए दुष्प्रभावों के लिए चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का कार्य प्रत्येक जिले में किया जा रहा है। भाजपा एक मात्र दल है जिसने सेवा को राजनीति का माध्यम बनाया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कोरोना से अनाथ हो चुके बच्चों को गोद लेकर उनके जीवन यापन, शिक्षा व बच्चियों की शादी के लिए योजना लागू की है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार के सतत प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश  कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना रोधी वैक्सीन व देश के 80 करोड़ गरीब व जरूरतमंद लोगों को दीपावली तक मुफ्त अनाज देने का सराहनीय निर्णय लिया है।

Facebook Comments