हरियाणा ने दिल्ली-पानीपत रैपिड ट्रांसपोर्ट प्रणाली को मंजूरी दी
Date posted: 24 December 2020
चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल ने बुधवार को रिजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) के 103 किलोमीटर लंबे दिल्ली-पानीपत गलियारे के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी। इसमें दिल्ली के छह और हरियाणा के 11 स्टेशन होंगे। आरआरटीएस का निर्माण और कमीशनिंग दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण के तहत 58 किमी सराय काले खां से मुरथल और दूसरे चरण के तहत 44 किमी मुरथल से पानीपत तक का निर्माण किया जाएगा।
Facebook Comments