अनेकों बीमारियां एवं रोगों का निवारण करता यज्ञ : अशोक भाटी

नोएडा:  ग्राम सलारपुर खादर नोएडा मैं 23 मई 2022 सोमवार से यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।अशोक भाटी अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासभा एवं मीडिया प्रभारी भाकियू ने बताया दिनांक 20 मई 2022 को ग्राम समिति सलारपुर की एक मीटिंग हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की ग्राम एवं क्षेत्रीय सुख शांति स्मृद्धि हेतु यज्ञ का आयोजन किया जाए।

प्राचीन खेड़ा देवत चौपाल पर पंडित प्रमोद शास्त्री एवं उनके 7 सहयोगियों आचार्यों द्वारा चंडी पाठ गायत्री जाप दुर्गा माता का जाप बीज मंत्रों द्वारा कुल देवता ग्राम देवता क्षेत्रपाल देवता इत्यादि आह्वान पूजन के साथ ग्राम सभा एवं क्षेत्रीय सुख शांति समृद्धि हेतु महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं रोगों का निवारण होगा जोकि 23 मई से शुभारंभ एवं 27 मई 2022 महायज्ञ पूर्णाहूति के साथ और एक विशाल भंडारे के आयोजन के साथ समापन होगा।श्री भाटी ने बताया कि महायज्ञ में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहता है और ग्राम में इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर ग्राम समिति द्वारा होते रहते हैं और इसका लाभ समस्त ग्रामवासी महसूस भी करते हैं।इस मौके पर सुखबीर प्रधान,जलकेश बाबूजी,जयसिंह भाटी,राजपाल भाटी,सिंभू भाटी, ओमन भाटी,सिंहराज भाटी, राजेंद्र भाटी,बिजेंद्र भाटी,विजेंद्र भड़ाना, मदन भाटी,चमन भाटी,लख्मीचंद भाटी,रिक्की प्रधान,निरंजन प्रधान, चरणसिंह भाटी,विक्की भाटी,लोकेंद्र भाटी,जितेंद्र मास्टर,सुभाष नेताजी, अमित नेताजी,जयचंद शर्मा,रामदास दरोगा,नरेश गोयल,धर्मेंद्र भाटी,अरुण भाटी,बिंटू भड़ाना,जतन भाटी,राधे भाटी, नवीन भाटी,दीपक भाटी,गजेंद्र रेक्सवाल आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments