अभियान चलाकर बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन से टीकाकरण तक का ख्याल रखेगी भाजपा: जायसवाल

पटना: विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बिहार भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों, जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सभी नेताओं को टीकाकरण अभियान में अपना पूरा सहयोग देने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा “ कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में समाज के 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

बिहार में ऐसा कोई व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे, यह हम सबकी जिम्मेवारी है. इसीलिए भाजपा ने यह निर्णय लिया है कि कोरोनाकाल में पार्टी द्वारा किए गये जनसेवा के कार्यों की तरह, इस बार भी हमारे छोटे-बड़े सभी नेता अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चला कर बड़े-बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन से टीकाकरण तक का ख्याल रखेंगे.”

उन्होंने कहा “ इस अभियान के तहत हमारे कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. इसके अलावा टीकाकरण केन्द्रों पर भी हमारे कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. इन केंद्रों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा छोटे-छोटे कैम्प लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से टीकाकरण के इच्छुक लोगों का http://cowin.gov.in और आरोग्य सेतु एप के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. हमें पूर्ण यकीन है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के मैदान में उतरने के बाद बिहार टीकाकरण के मामले में पूरे देश और दुनिया के सामने नजीर बन के उभरेगा.

भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा “ कोरोना संकट के दौर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिस जीवटता और जनता के प्रति समर्पण का परिचय दिया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी. आपदा के उस समय जहां विपक्षी दल के नेताओं का अता-पता नहीं लग रहा था, उसी समय बिहार भाजपा के कार्यकर्ता अपने प्राणों को दांव पर लगा कर गरीबों और जरुरतमंदों को राहत पहुँचाने के अपने एकसूत्री एजेंडे पर निस्वार्थ भाव से जुटे हुए थे. राज्य का ऐसा कोई कोना नहीं बचा होगा जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सूखा राशन, पका हुआ भोजन, मास्क आदि का वितरण नहीं किया गया हो.

यहाँ तक कि प्रशासन को सहयोग करते हुए हमारे कार्यकर्ता गली-मोहल्लों की सैनिटाइजेशन आदि भी करवा रहे थे. युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जरुरतमंदों को रक्तदान भी किया गया. वास

Facebook Comments