आगरा में छात्रा को जलाने की घटना को राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने लिया स्वतः संज्ञान
Date posted: 19 December 2018

लखनऊ: दिनांक 19 दिसम्बर, 2018 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम ने हाल ही में जनपद आगरा में दसवीं की छात्रा को जलाये जाने की घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए आज जनपद के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पीड़िता को समुचित चिकित्सा, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये।
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव ने यह जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद आगरा के वरिष्ठ पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जानकारी दी है तथा बताया है कि पीड़ित परिवार ने अभियुक्तों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। पीड़िता को बेहतर चिकित्सा के लिए सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली रेफर किया गया है।
श्रीमती बाॅथम ने आयोग की सदस्या श्रीमती निर्मला दीक्षित, को मौके पर जाकर पीड़िता के परिवार से भेंट करने और प्रकरण की स्थलीय जांच के निर्देश दिए हैं।
Facebook Comments