उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा अपने 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी की दशा एवं दिशा’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन कल दिनांक 8 फरवरी को अपरान्ह 02ः30 बजे यहां रायल कैफे होटल (प्रथम तल), सहारागंज शापिंग संेटर के सामने, हजरतगंज, लखनऊ में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संयुक्ता भाटिया, महापौर नगर निगम लखनऊ शामिल होंगी।
यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के निदेशक कल्लू प्रसाद द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश वाधवानी, पूर्व सचिव, उ0प्र0 सिंधी अकादमी द्वारा की जायेगी।

Facebook Comments