उ.प्र. विधान परिषद के 5 खण्ड स्नातक तथा 6 खण्ड शिक्षक की मतगणना आज
Date posted: 3 December 2020

लखनऊ: यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि लखनऊ खण्ड स्नातक एवं लखनऊ खण्ड शिक्षक की मतगणना रामाबाई अम्बेडकर रैली स्थल लखनऊ, वाराणसी खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक की मतगणना स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन यू0पी0 वाराणसी, इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक की बुंदेलखण्ड डिग्री कालेज, झांसी, आगरा खण्ड स्नातक एवं आगरा खण्ड शिक्षक की नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, आगरा, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक की संजय कम्युनिटी हाल, बरेली, नीयर बरेली काॅलेज, सिविल लाइंस, बरेली, गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक की दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर यूनिवर्सिटी (काॅमर्स बिल्डिंग) गोरखपुर तथा मेरठ खण्ड स्नातक एवं मेरठ खण्ड शिक्षक की मतगणना यू0पी0 स्टेट टेक्सटाइल कारपोरेशन लि0, स्पिनिंग मिल्स परतापुर रोड, मेरठ में की जायेगी।
Facebook Comments