उ0प्र0 राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यरत राजस्थान के मतदाताओं को मतदान हेतु अवकाश स्वीकृति
Date posted: 20 November 2018

लखनऊ: 20 नवम्बर, उ0प्र0 सरकार ने राजस्थान राज्य में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2018 में आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में राजस्थान राज्य के उन मतदाताओं को जिनमें उ0प्र0 के दैनिक श्रमिक भी सम्मिलित हैं तथा जो आजीविका के संबंध में उ0प्र0 में कार्यरत हैं, को सवैतनिक अवकाश की स्वीकृति प्रदान की है।
यह जानकारी सामान्य प्रशासन सचिव डा0 हरिओम ने आज यहां दी। उन्होंने ऐसे मतदाताओं के नियंत्रक प्राधिकारियों/कार्यालयाध्यक्षों द्वारा इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
Facebook Comments