एनडीए की सुनामी में विपक्ष का सपना हुआ चकनाचूरः मंगल पांडेय

पटना:  लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली शानदार जीत पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एनडीए की सुनामी में महामिलावटी गठबंधन का सपना चकनाचूर हो गया है। इस अभूतपूर्व जीत के लिए देश की जनता के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राजग कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
पांडेय ने कहा कि विपक्षी दलों के लाख प्रयास के बाद भी अन्य राज्यांे की तरह बिहार की जनता ने भी एनडीए के प्रति भरोसा जता भाजपा, जदयू और लोजपा के पक्ष में एकतरफा परिणाम दिया है।

उन्होंने कहा कि पांच साल से  देश देश में जो विकास की गंगा बह रही थी अब उसे और तेज गति से आगे ले जाया जाएगा। इन नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि  देश विकास, सुरक्षा, मजबूत नेतृत्व एवं आतंकवाद तथा भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता है, झूठ की खेत  करने वालों का यहां कोई स्थान नहीं है।
पांडेय ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत  देश की सवा सौ करोड़ से अधिक जनता एवं सभी वर्ग एवं समुदाय की जीत है। उन्होंने कहा कि  देश में धर्म और जाति भेद से उठकर लोगों ने विकास के नाम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में अपना  विश्वास जता लगातार दूसरी बार गैर कांग्रेसी एवं गठबंधन एनडीए को पूर्ण बहुमत से भी ज्यादा सीटें दी हंै। एनडीए की यह ऐतिहासिक जीत न सिर्फ  देश मंे विकास की नई इबारत लिखेगी बल्कि दुनिया में भारत का मान-सम्मान भी बढ़ाने का काम करेगी।

 

Facebook Comments