एमसीडी के 13 हजार करोड़ जल्द दे केजरीवाल सरकार: नीरज तिवारी

पूर्वी दिल्ली:  एम सी डी के 13 हजार करोड़ रुपये केजरीवाल सरकार ने रोक रखा है जिसके कारण सफ़ाई कर्मचारियों का वेतन देने में भी एमसीडी को कठिनाई हो रही है. गरीब कर्मचारियों के घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीँ वेतन न मिलने से कर्मचारी द्वारा सफाई बाधित हो रहा है जिसकी पूरी तरह से जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है हम जल्द से जल्द बकाया पैसों के भुगतान की मांग करते हैं. उक्त बातें भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के दिल्ली प्रदेश प्रभारी नीरज तिवारी ने आज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, पूर्वांचल मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित जन जागरण अभियान और हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेते हुए नुक्कड सभाओं में कही.

पूरे दिल्ली प्रदेश में चलाए जा रहे इस जनजागरण और हस्ताक्षर अभियान के तहत सीमापुरी, रोहतास नगर,बाबरपुर, गोकुलपुरी विधान सभाओं में  विभिन्न गलियों नुक्कड़ चौराहे पर   भाजपा के नेता कार्यकताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान किया गया. खेड़ा गांव, जनता फ्लैट्स, बाबरपुर बस स्टैंड, जौहरीपुर सहित दर्जनों स्थानों पर व्यापक अभियान चलाया गया. भाजपा नवीन शहादरा के जिलाध्यक्ष मास्टर विनोद,निगम पार्षद कन्हैया लाल, भाजपा जिला नवीन शहादरा के अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष भरत माहौर,   पूर्व निगम पार्षद शिवदत्त हरित,पूर्वांचल मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष आनन्द मिश्रा,,अनुसूचित मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष वीरसेन अटवाल ,जिलामंत्री राजेशकुमार,अल्पसंख्यक मोर्चा के फिरोज मल्लिक,जाकिर मंसूरी,आशीष तिवारी, संजय कौशिक, श्री मति मायारानी कश्यप, राजीव  जयंत, शिवचरण सूर्यवंशी, चमन शर्मा, किसान मोर्चा के मनीष कौशिक, वरुण तावरा,  महेंद्र सिंह सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लगाए और बकाया भुगतान की मांग की.

Facebook Comments