कृषि कानून के खिलाफ टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली:  कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 22वें दिन भी जारी है। किसान संगठन टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

गाजीपुर बॉर्डर पर होगी खापों की महापंचायत, तय होगी रणनीति

गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार को किसानों की महापंचायत बुलाई गई है। इसमें खापों के प्रतिनिधि शामिल होंगे जिनका फिलहाल इंतजार किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, आज हम खाप पंचायतों की बैठक करेंगे जिसमें इस कानून को लेकर चर्चा करेंगे। खापों के प्रतिनिधि जैसे ही यहां आ जायेंगे, हम अपनी महापंचायत शुरू कर देंगे। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने आईएएनएस को बताया कि, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुल 84 खाप है इसके पहले से कुछ प्रतिनिधि हरियाणा, राजस्थान में हैं। सोमवीर सांगवान खाप पहले से हमारे साथ हैं जो टिकरी बॉर्डर पर मौजूद हैं। आज की बैठक में इन्ही खापों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे।

Facebook Comments