केजरीवाल गारंटी पत्र और दिल्ली मॉडल के बारे में जानकारी दी

नोएडा: आम आदमी पार्टी  उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी व माइनॉरिटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष शकील मालिक गौतमबुद्ध नगर पहुंचे ।उन्होंने जेवर के कादलपुर, रामपुर और जहानाबाद गॉवो में जेवर प्रत्याशी पूनम सिंह के साथ घूमकर पूनम सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की और नोएडा के सेक्टरों में नोएडा प्रत्याशी पंकज अवाना के साथ जन-सम्पर्क कर पंकज अवाना के पक्ष में लोगो से वोट करने की अपील की।शकील मलिक ने लोगो को विस्तार से केजरीवाल गारंटी पत्र और दिल्ली मॉडल के बारे में बताया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन, जिला महासचिव संजीव निगम, माइनोरिटी विंग जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान मौजूद रहे।दूसरी तरफ पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  विनय पटेल दादरी प्रत्याशी संजय सिंह (तुगलपुर) के  साथ जैतपुर,मथुरापुर, घोड़ी, रायपुर,रिठौरी, मायचा और भूड़ रामपुर गांवों में जन-सम्पर्क कर संजय तुगलपुर के पक्ष लोगो से वोट करने की अपील की। लोगो को दिल्ली सरकार के कार्यो का उल्लेख किया गया । गॉवो के स्थानीय लोगो ने संजय भाई को  अपना प्यार व आशीर्वाद दिया।इस दौरान प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव, कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष  बोईशाली सिन्हा, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष  सोमेश्वर तोमर,छात्र इकाई CYSS के जिलाध्यक्ष संकेत भाटी,जीतू चौधरी, रवि चौधरी,सरिता औऱ कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।

Facebook Comments