कोरोना वायरस से मुक्त होकर स्वस्थ हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
Date posted: 1 January 2021

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 दिनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से बाहर आ चुके हैं। उन्होंने अपने और परिवार के सदस्यों के कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने की जानकारी दी है। भाजपा अध्यक्ष ने बेहतर इलाज के लिए एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और उनकी टीम का आभार जताया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “बीमारी के दौरान शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और मनोबल बढ़ाने के लिए मैं सभी का धन्यवाद देता हूं। मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्य अब कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में हर मदद के लिए डॉ. रणदीप गुलेरिया और उनकी टीम को धन्यवाद देते हैं।”
Facebook Comments