कोविड 19 : प्रतिष्ठित डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों से बात कर रणनीति बनाएंगे
Date posted: 19 April 2021
नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रतिष्ठित डॉक्टरों और शीर्ष फार्मा कंपनियों से बात करेंगे। ताकि देश में कोविड 19 प्रबंधन को गति दी जा सके। स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा, वैक्सीनेशन को गति देने और कई जीवनरक्षक दवाओं की कमी को दूर करने के संबंध में इस बैठक में चर्चा होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज सायं दो प्रमुख बैठकों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। पहली बैठक सायं साढ़े चार बजे से होगी, जिसमें वह देश भर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों से बातचीत कर कोरोना के खतरे को कम करने के लिए सुझाव लेंगे। इसके बाद सायं छह बजे प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शीर्ष फार्मा कंपनियों से वार्ता कर जीवनरक्षक दवाओं, इंजेक्शन के उत्पादन को बढ़ाने की अपील करेंगे।
Facebook Comments