कोसी-गोवर्धन रोड का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण: केशव प्रसाद मौर्य
Date posted: 9 July 2019

मथुरा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मौर्य ने रविवार को बरसाना स्थित माता की गौशाला में पैदल भ्रमण किया। उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार गायों एवं नदियों के संरक्षण के लिये ठोस व प्रभावी कार्यवाही कर रही है, उन्होने कहा कि कोसी-गोवर्धन रोड का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होगा।
श्री मौर्य ने कहा कि सरकार गौशालाओं को आर्थिक मदद देकर गायों के संरक्षण का कार्य कर रही है। इस अवसर पर संत रमेश बाबा ने उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया तथा स्व रचित ब्रज की लीलाओं की पुस्तक भेंट की। इस दौरान उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा, धर्मार्थ कार्य मंत्री चैधरी लक्ष्मी नारायण मौजूद रहे।
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मथुरा में चल रहे विकास, निर्माण व सोशल सेक्टर योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में क्षेत्रीय विधायकगण, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण, राजकीय निर्माण निगम के प्रबन्ध निदेशक राजन मित्तल, सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक व एन0एच0ए0आई0 के अधिकारी, जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण सलभ माथुर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Facebook Comments