खेल युवाओं को जोड़ने का एक अच्छा माध्यम है: तारकिशोर प्रसाद
Date posted: 12 January 2021

पटना: भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के द्वारा आज स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती “युवा दिवस” के अवसर पर महिला/पुरुष एकदिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन पटना के बीएमपी-5 ग्राउंड में किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 11 टीमों ने भाग लिया। जिसमे 7 टीमें पुरुष वर्ग से 4 टीम महिला वर्ग की थी। कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं विजेता और उप-विजेता टीम को ट्रॉफी बिहार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रदान किया |
इसके साथ हीं बिहार का गौरव बढ़ाने वाली अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाफ खुशबू सिंह जिन्होंने साउथ एसियान गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है, प्रीति कुमारी राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय अम्पायर हैं, तथा पीटर पॉल लकड़ा जो हॉकी से बेहतरीन कोच हैं इन सभी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी द्वारा “युवा सम्मान” से सम्मानित किया गया। महिला टीम के फाइनल मैच में विजेता आर. के. रॉय ब्लैक ने आर. के. रॉय ग्रीन को 2-0 से एवं पुरुष वर्ग में जन कल्याण समिति ने आर. के. रॉय ओरेंज को 5-1 से पराजित कर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया | महिला वर्ग के मैच में बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड श्वेता कुमारी को दिया गया तो पुरुष वर्ग के मैच में जनकल्याण समिति की टीम के बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड शानू लामा को दिया गया। पुरस्कार वितरण के उपरांत बिहार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जिस खेल का आज आयोजन किया गया है यह खेल भारत की अस्मिता से जुड़ा हुआ है। यह खेल के माध्यम से हमलोग मेजर ध्यानचंद जी को याद करने का काम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि खेल की गतिविधियां सही से प्रदेश में जारी रहे इसके लिए हमलोग प्रयास जारी रखेंगे। खेल के तरक्की के लिए मैंने अपने कोष से फंड दिया है जिससे कई इंस्ट्रूमेंट आये हैं। बिहार में खेल के विकास के खेल विश्वविद्यालय के साथ जो भी जरूरी पहल और कदम उठाना होगा उसे हमारी सरकार उठाने का काम करेगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश प्रवक्ता वेणुगोपाल सिन्हा ने किया, मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रभारी श्याम कुमार पांडेय उर्फ निगम जी ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश सह-संयोजक ई. रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार उर्फ पप्पू यादव, बीरेंद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, क्षेत्रीय प्रभारी, आनंद कुमार सिन्हा, चंदन कुमार, दीपक सिंह, जे.पी.मेहता, समीर प्रताप, संजय यादव, कोषाध्यक्ष डॉ. रितेश, प्रदेश कार्यालय मंत्री समरेश मिश्रा, अखिलेश सिंह लुलन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित कुमार, प्रकाश आनंद, रमेश गुप्ता, संयोजक पटना महानगर सुमित शर्मा, सह- संयोजक पटना महानगर इंद्रजीत कुमार, सह-संयोजक पटना ग्रामीण शंकर गुप्ता, मिडिया प्रभारी राजेश कुमार, पटना महानगर प्रवक्ता संजय गुप्ता, डॉ. रविशंकर, बी. एम. -5 के उप-समादेष्टा कृष्णा कुमार राय एवं भगवन प्रसाद गुप्ता, मुकेश राणा आदि लोग मौजूद थें।
Facebook Comments