जनशक्ति सेवा समिति की मासिक बैठक हुई संपन्न-रवि कांत मिश्रा
Date posted: 23 November 2018

जनशक्ति सेवा समिति की मासिक बैठक जनशक्ति सेवा समिति के सेक्टर-50 स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से नोएडा शहर में यातायात सम्बन्धी समस्या हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक (यातायात) को पत्र लिखा जायेगा। नोएडा शहर में अवैध रूप से चल रहे ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा की रोकथाम और जगह-जगह खड़े होकर अवरोध उत्पन्न करने की विषय में सह-संभागीय परिवहन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक (यातायात) को पत्र लिखकर अगवत कराया जायेगा। मैन दादरी रोड निकट विजयंत थापर पेट्रोल पम्प पर चल रहे हुक्का-बार की वजह से अक्सर रोड पर भारी जाम लग जाता है और रात के समय महिलाओं के ऊपर फब्तियां कसी जाती है और अभद्र व्यवहार किया जाता है इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिले के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर अवगत कराया जायेगा। जिले में पासपोर्ट कार्यालय के सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए मा. मंत्री और गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा जी को मिलकर धन्यवाद ज्ञापन दिया जायेगा। शहर में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखा जायेगा।
बैठक में समिति के चेयरमैन रवि कांत मिश्रा, मुख्य संरक्षक अनिल मिश्रा, संरक्षक जे. एस. अरोड़ा, महासचिव शिवलाल सिंह, कोषाध्यक्ष ध्रुव अग्रवाल, नरेश प्रधान, शैलेन्द्र बरनवाल, रामजी दुबे आदि उपस्भथित थे।
Facebook Comments