ज्योतिवा फुले देश के महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ गरीबो,पिछड़ो व दलितो के रहनुमा थे
Date posted: 29 November 2018

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मे देश के महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिवा फुले कि पूण्यतिथि मनाई गयी।
इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मोर्चा नेताओं ने उन्हे भावभिनि श्रधांजलि अर्पित करते हुये नमन किया।
मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो,राष्ट्रीय महासचिव गणेश यादव एव मुख्य प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने कहा कि महात्मा ज्योतिवा फुले देश के महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ साथ गरीबो,पिछड़ो व दलितो के रहनुमा थे। समाज के अंतिम पायदान व वंचित तबका के उत्थान के लिए देशभर मे शिक्षा का अलख जगाने हेतु उनके द्वारा किये गये कार्यो को लोग आज भी याद करते है। मोर्चा उनकी पूण्यतिथि पर उन्हे भावभिनि श्रधांजली देता है।
इस अवसर पर रवि वर्मा, रंजय कुमार अरुण नटराज, बालेश्वर यादव, अशोक कुमार,मनोज पासवान दिनेश निराला, जितेन्द्र, मनीष झा,मनीष कुमार बिट्टु कुमार आदि नेता उपस्थित थे।
Facebook Comments