ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, कहा- किसानों को परेशान कर रही सरकार
Date posted: 22 February 2021

पटना: बिहार विधानसभा में सोमवार को वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद राज्य का बजट पेश करने वाले हैं। इसके पहले ही विपक्ष ने तेवर कड़े कर लिए हैं। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव किसानों के आंदोलन के समर्थन में सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पुहंचे। उन्होंने कहा कि किसानों को परेशान करने के लिए डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।
विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के पहले ही विपक्षी सदस्यों ने गोलबंद होकर सदन के बाहर महंगाई, बेरोजगारी जैसे कई मामलों पर प्रदर्शन किया। इधर, राजद नेता तेजस्वी यादव पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रहे मूल्य वृद्घि के विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। वे अपने आवास से खुद ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने विधानसभा पहुंचे।
Facebook Comments