ट्विटर पर भ्रम फ़ैलाने बजाए, बजट को पढ़ें राहुल: राजीव रंजन

पटना: बजट पर राहुल गाँधी की टिप्पणियों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ देश के सबसे बड़े कंफ्यूज नेता राहुल गांधी का कंफ्यूजन बजट पर भी लगातार जारी है. एक तरफ कोरोना बाद की दुनिया में देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के दृष्टिकोण से केंद्र सरकार द्वारा लाये गये बजट की आर्थिक विशेषज्ञ दिल खोल कर सराहना कर रहे हैं, दूसरी तरफ राहुल और उनकी टीम उसपर भी दुष्प्रचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कंफ्यूजन के मारे राहुल यह दावा कर रहे हैं कि इस बजट से जनता को कोई लाभ नहीं मिलेगा.

उन्हें बताना चाहिए कि स्वास्थ्य सेवाओं के बजट में 137% में की गयी बढ़ोतरी से जनता कैसे लाभान्वित नहीं होगी? वह बताएं कि 75 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को इनकम टैक्स से मुक्त करने से पूंजीपति कैसे लाभान्वित होंगे? उन्हें बताना चाहिए कि किसानों के लिए क्रेडिट टारगेट को 16 लाख करोड़ तक बढ़ा देने से किसानों को कैसे लाभ नहीं मिलेगा? क्या उनके हिसाब से देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने के लिए जो लाखो करोड़ रुपए आवंटित किए गये हैं, उससे आम आदमी लाभान्वित नहीं होंगे? इन कामों से हजारों-लाखों की संख्या में जो रोजगार सृजित होंगे, क्या उसमें पूंजीपति बहाल होंगे? हकीकत में राहुल के बयानों से साफ़ है कि उन्होंने बजट पढ़ना तो दूर उसे देखा तक नहीं है. इसलिए उन्हें हमारी सलाह है कि ट्विटर पर झूठ फ़ैलाने के अपने एकसूत्री एजेंडे से समय निकाल कर एक बार बजट को जरुर पढ़ें.”

रंजन ने कहा “ बजट पर राहुल के बोलने से पहले ही लोग जान रहे थे कि वह क्या बोलेंगे. पिछले पांच-छह वर्षों का उनका रिकॉर्ड उठा कर देखें तो सिवाए निंदा और दुष्प्रचार के उनके बयानों में कुछ और दिखाई नहीं पड़ेगा. यहां तक कि लोगों ने आजिज आ कर उनके बयानों को सीरियसली लेना भी छोड़ दिया है. लेकिन राहुल के झूठ बदस्तूर जारी है. ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस को जड़ से उखाड़े बिना वह अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने वाले नहीं है.”   

Facebook Comments