डा. महेन्द्र सिंह ने शहीद सुधाकर सिंह के परिजनो को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा
Date posted: 8 January 2021

लखनऊ: जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने आज प्रतापगढ़ जिले में मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर ग्राम-गोंड़े के निवासी अरुणांचल में भारत-चीन सीमा पर तैनात अमर शहीद सूबेदार सुधाकर सिंह के परिजनों से भेंट कर शहीद की माताजी को 15 लाख एवं धर्मपत्नी को 35 लाख कुल 50 लाख रु.का चेक प्रदान किया।
इस मौके पर डा0 महेन्द्र सिंह ने सभी परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अमर शहीद सुबेदार सुधाकर सिंह ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहूति दी है। उनके शौर्य और पराक्रम को हमेशा स्मरण किया जायेगा। उनका सर्वोच्च बलिदान आने पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
डा0 सिंह ने परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार परिजनों के साथ खड़ी है। श्री सुधाकर सिंह ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर प्रतापगढ़ जनपद का नाम अमर कर दिया है।
Facebook Comments